करीब 400 साल पुराने इस
गणेश मंदिर का क्या है रहस्य
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले
में है गणपतिपुले मंदिर
पवित्र और फेमस मंदिर
समुद्र तट के किनारे स्थित
है ये मंदिर
ऋषि अगस्त्य ने किया था
इस पवित्र मंदिर का निर्माण
मंदिर के गर्भगृह में रेत
से बनी हुई है गणेश जी
मूर्ति सफेद
इस मंदिर में स्थापित मूर्ति
को स्वयंभू का ख़िताब दिया
जाता है
मंदिर 5 बजे खुल जाता है
और रात को 9 बजे बंद हो
जाता है
गणेश चतुर्थी के मौके पर
हजारों भक्त दर्शन करने के
लिए पहुंचते हैं