समुद्र में बना 600 साल पुराना अनोखा मंदिर, जिसकी रक्षा करते हैं सांप

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई और देशों में  सदियों पुराने मंदिर मौजूद हैं

इंडोनेशिया में बने एक मंदिर को तनाह लोत मंदिर के नाम से जाना जाता है

बाली द्वीप में स्थित ये मंदिर समुद्र के बीच एक चट्टान के ऊपर बना है

मंदिर सागर तट पर बने उन सात मंदिरों में एक है,जिन्हें श्रृंखला के रूप में बनाया है

कहते हैं कि मंदिर का निर्माण 15वीं सदी में निरर्थ नाम के पुजारी ने कराया था

माना जाता है कि बुरी आत्माओं से इस मंदिर की सुरक्षा विषैले  सांप करते हैं