होली से जुड़े 7 वास्तु टिप्स, घर में लाएंगे बरकत

होलिका दहन की पूजा घर के सभी सदस्यों को साथ मिलकर करनी चाहिए

`

होलिका दहन के बाद उसकी थोड़ी भस्म जरूर लाएं और उसका टीका लगाएं

होली के दिन सबसे पहले मंदिर में देवी देवताओं की मूर्ति को गुलाल लगाएं

पीले कपड़े में चांदी का सिक्का और काली हल्दी को बांधकर तिजोरी में रख दें

पूरा दिन जेब में काले रुमाल में काले तिल बांधकर रखें और होलिका में डाल दें

अगर व्यापार बढ़ नहीं रहा, तो होलिका दहन में एक फिटकरी के 6 टुकड़े डाल दें

पति-पत्नी में अनबन रहती है तो होली के दिन 5 रत्ती के 5 मोतियों का ब्रेसलेट पहनें