यहां बहता है खूनी झरना, देखकर हर कोई हैरान

पृथ्वी के दक्षिणी छोर परअंटार्कटिका महाद्वीप में  खूनी झरना बहता है

बर्फ से अंटार्कटिका में बहकर आ रहा पानी यहां लाल रंग का होता है

वैज्ञानिकों ने  खुलासा किया कि इस हिस्से में लोहे की खदान मौजूद है

जब पानी खदानों के उस ऊपरी हिस्से से होकर गुजरता है तो लाल हो जाता है

पानी में मौजूद आयरन के कण इंसानों के रेड ब्लड सेल्स से 100 गुना  छोटे हैं

पानी में  सिलिकॉन, एल्युमीनियम, सोडियम और कैल्शियम भी मौजूद है