बॉलीवुड इंडस्ट्री में ए-लिस्टर्स का
चलता है बड़ा खेल, 31 साल की
एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
अदा शर्मा ने निजी न्यूज चैनल
साथ इंटरव्यू में कहा कि फैशन
डिजाइनर केवल ए-लिस्टर्स को
ही कपड़े देना चाहते हैं
अदा ने कहा,मुझे नहीं पता
कि उस लिस्ट का हिस्सा होने
का क्या मतलब है
अजीब बात यह है कि जिन
स्टार्स ने 5 फिल्में की हैं, वो लिस्ट
में नहीं है, मुझे अभी तक इसका
मतलब नहीं पता
मैं खुद को सीमित नहीं करना
चाहती हूं और मुझे लगता है
कि लोगों को किसी लिस्ट में
बांटना गलत है
अदा शर्मा ने हंसी तो फंसी
और द केरल स्टोरी जैसी
पॉपुलर फिल्मों में काम किया
पिछले साल अदा शर्मा की
द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस
पर जमकर तहलका मचाया
नोरा फतेही की पीड़ा
डांसर होने के चलते
इंडस्ट्री ने फेरा मुंह
नोरा फतेही की पीड़ा
डांसर होने के चलते
इंडस्ट्री ने फेरा मुंह
find out more