दुनिया की ऐसी नदी जिसमें
बहता है खौलता हुआ पानी
अमेजन के जंगलों में कई
अजीबोगरीब चीजें पाई जाती हैं
इसी विशालकाय जंगल में
उबलने वाली नदी भी मौजूद है
यह नदी 'थर्मल रिवर' के नाम
से पूरी दुनिया में काफी मशहूर है
जंगल में रहने वाले लोकल
आदिवासी इसे ला बोंबा कहते हैं
इस नदी की खोज साल 2011
में भूवैज्ञानिक आंद्रे रूज़ो ने की थी
रूजो अपने दादाजी से
इस नदी के बारे में कहानियां
सुनते आए थे
कई वैज्ञानिक ज्वालामुखी को
नदी के उबलने का कारण बताते हैं
अभी तक साफ नहीं हैं कि
इस नदी का पानी क्यों उबलता है