गदर 2 की सफलता के बीच देओल
फैमिली से मिले आमिर खान
धर्मेंद्र ने की फोटो शेयर
फोटो में धर्मेंद्र और बॉबी देओल के
साथ आमिर खान और उनके बेटे
आजाद राव खान नजर आ रहे हैं
कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा, आई बहुत
ही प्यारी मुलाकात, आमिर और उसके
प्यारे बेटे के साथ, यादों की बारात
दरअसल आमिर बतौर बाल कलाकार 1973 में धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म यादों की बारात में अभिनय कर चुके हैं
सोशल मीडिया पर देओल फैमिली
संग आमिर और उनके बेटे की ये
तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं
फिल्म लाल सिंह चड्ढा की असफलता
के बाद से आमिर खान ने एक्टिंग की
दुनिया से फिलहाल ब्रेक ले रखा है
मौजूदा समय में वह अपने
परिवार के साथ कीमती वक्त
बिताते हुए नजर आ रहे हैं
अभिषेक मल्हन बिग बॉस
से निकलकर सीधे पहुंचे
अस्पताल, हाथ जोड़कर
फैन्स को दिया मैसेज
अभिषेक मल्हन बिग बॉस
से निकलकर सीधे पहुंचे
अस्पताल, हाथ जोड़कर
फैन्स को दिया मैसेज
FIND OUT MORE