आमिर खान की बेटी आइरा खान
के इंडोनेशिया से हनीमून की फोटो
वायरल, कुछ इस तरह मना रही
आइरा खान ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड
नूपुर शिखरे से 10 जनवरी को झीलों
की नगरी उदयपुर में शादी की है
अब आइरा और नूपुर हनीमून
की फोटोज को लेकर लाइमलाइट
में बने हुए हैं
आइरा खान ने फोटोज शेयर
की हैं जिसमें बीवी के साथ-साथ
एक्सरसाइज के प्रति भी नूपुर का
प्यार देखने को मिल रहा
कभी बीच साइड पोज देते हुए
तो कभी ब्रेकफास्ट करते हुए
कपल ने फोटो क्लिक कराई है
दोनों के चेहरे पर शादीशुदा
जीवन की खुशी नजर आ रही
है, साथ ही, उनके बीच कितना
प्यार है ये भी दिख रहा है
इन तस्वीरों को कई लोगों ने
पसंद किया है, वहीं, कुछ ने
आइरा और नूपुर को हनीमून
एन्जॉय करने की नसीहत दी
नूपुर फिटनेस ट्रेनर हैं और
एक्सरसाइज से उन्हें लगाव है
इसी पैशन को उन्होंने हनीमून
पर भी फॉलो किया
CBSE के 10वीं-12वीं
के एडमिट कार्ड को चेक
करना न भूलें
CBSE के 10वीं-12वीं
के एडमिट कार्ड को चेक
करना न भूलें
find out more