आरती कभी पति की बाहों में झूमीं, तो कभी सरेआम किया लिपलॉक, देखिए हनीमून की तस्वीरें

आरती सिंह और दीपक चौहान तस्वीरों में एक-दूजे संग कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं

दरअसल आरती सिंह ने पेरिस हनीमून की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं

आरती सिंह व्हाइट कलर की शॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं, उन्होंने खुले बालों और ऑरेंज हील के साथ लुक पूरा किया

अन्य तस्वीरों में आरती लाल साड़ी पहन एफिल टावर के सामने पोज देती नजर आ रही हैं

आरती दुल्हन के किरदार में नज़र आ रही हैं, सुर्ख लाल साड़ी पहनी हुई हैं

आरती ने हाथों में शादी वाला चूड़ा भी पहना हुआ है और मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं

आरती.दीपक की साल 2023 में मुलाकात हुई थी, नवंबर 2023 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया था