अभिषेक मल्हन बिग बॉस से
निकलकर सीधे पहुंचे अस्पताल
हाथ जोड़कर फैन्स को दिया मैसेज
फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हन
ने एल्विश यादव को दी बधाई
एल्विश बने हैं बिग बॉस विनर
अभिषेक मल्हन ने फैन्स के प्यार
को ही बताई अपनी असली ट्रॉफी
पांडा गैंग को दिल से थैंक यू कहा
फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक
मल्हन ने बिग बॉस ओटीटी 2
में पूरे 58 दिन बिताए
शो को जीतने के लिए पूरा एड़ी-चोटी
का जोर लगा दिया, मगर अंत में
उनके हाथ कुछ नहीं आया
बीमार होने की वजह से
वह फिनाले में परफॉर्म
भी नहीं कर सके
अंदर से वह इतना कमजोर महसूस
कर रहे थे कि शो से सीधे अस्पताल
के लिए रवाना हो गए थे