अभिनेता अक्षय कुमार अबू
धाबी के पहले हिंदू मंदिर दर्शन
के लिए पहुंचे लिया आशीर्वाद
अक्षय कुमार ने कुर्ता-पजामा
पहनकर भारी सिक्योरिटी के
बीच मंदिर पहुंचे और दर्शन किए
पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी
को ही अबू धाबी के पहले हिंदू
मंदिर का उद्घाटन किया था
अक्षय को राम मंदिर की प्राण
प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी मिला
था, पर वह नहीं जा पाए थे
अक्षय के अलावा एक्टर विवेक
ओबेरॉय भी इस मंदिर में दर्शन
करने पहुंचे हुए हैं
अबू धाबी में बना यह पहला
हिंदू मंदिर भगवान स्वामीनारायण
को समर्पित है
स्वामीनारायण का मंदिर
देश और दुनिया के कई
हिस्सों में बना हुआ है
पर पहली बार है, जब
अबू धाबी में भी भगवान
स्वामीनारायण को जगह मिली