एक्ट्रेस रह चुकी ये हसीना 46 की
उम्र में भी दिखती है गजब, अदाएं
देख कहेंगे तौबा-तौबा
दो बड़े बच्चों की मां होकर भी
सुपरस्टार संजय दत्त की वाइफ
का लुक हर किसी को भाता है
अभिनेता संजय दत्त की पत्नी
मान्यता दत्त आज 22 जुलाई को
अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं
भले ही मान्यता 46 साल की हो गई
है, लेकिन इस उम्र में भी वह अपनी
अदाओं से गजब ढाती हैं
तस्वीरों को देख हम ये कह सकते है कि खूबसूरती और स्टाइल में वो कई बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं
मान्यता पहले एक्ट्रेस रह चुकी हैं,
वो कभी बी ग्रेड फिल्मों की हीरोइन
हुआ करती थी
संजय और मान्यता की उम्र में
करीब 19 साल का अंतर है,
साल 2008 में दोनों ने शादी की
मान्यता और संजय के दो जुड़वा
बच्चे इकरा दत्त और शाहरान दत्त
है, दोनों का जन्म 21 अक्टूबर 2010
को हुआ था