जान्हवी कपूर कहा चली, किसी और
ने नहीं पिता और फिल्म मेकर बोनी
कपूर ने किया खुलासा
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर जल्द ही राम
चरण और सूर्या जैसे साउथ के बड़े
स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करती
नजर आएंगी
जाह्नवी ने जूनियर एनटीआर के
साथ एक फिल्म की शूटिंग की है,
अब राम चरण के साथ फिल्म शुरू
करने के लिए तैयार
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी ने 6 साल
में नहीं दी एक भी हिट, अब ले रही है
साउथ की राह, वहां बनेगी बात
जाह्नवी कपूर आखिरी बार वरुण
धवन के साथ बवाल में नजर आई थीं
देवारा पार्ट 1 के अलावा जाह्नवी
के पास पाइपलाइन में मिस्टर और
मिसेज माही भी हैं