ये वाली एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल,कई बार गिरीं, कभी वरुण धवन की गोद में तो कभी शाहरुख के सामने

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सालों से फिल्मी पर्दे पर अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाते नजर आई हैं

दरअसल एक्ट्रेस ने एक वीडियो साझा किया है, जिसे कई वीडियो क्लिप को जोड़कर बनाया गया है

वो हर क्लिप में खड़े.खड़े, चलते- चलते और साइकिल चलाते-चलाते गिरती दिख रही हैं

इस वीडियो की सबसे पहली क्लिप में एक्ट्रेस दुर्गा पूजा पंडाल में गिरते दिख रही हैं

वहीं दूसरी वीडियो क्लिप में वो सिक्योरिटी के बीच चलते.चलते गिर जाती हैं

तीसरी क्लीप दिलवाले के प्रमोशन के दौरान की है, जब एक्ट्रेस वरुण धवन की गोद में गिर जाती हैं

आखिरी क्लिप कुछ कुछ होता है फिल्म की है, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ साइकिल चलाते हुए गिर जाती हैं