छोटे परदे की ये बिंदास अभिनेत्री
कहती है 15-16 घंटे काम करना
अब पेशागत मजबूरी
अभिनेत्री शुभांगी अत्रे का कहना
है कि छुट्टी पर जाएं तो मोबाइल
को भी जरूर छुट्टी दें
छोटे परदे की बिंदास अभिनेत्री
शुभांगी अत्रे अपने बिंदास विचारों
के लिए भी पहचानी जाती हैं
शुभांगी अत्रे कहती हैं खूब
काम करने के साथ ही हमें
खूब आराम भी करना चाहिए
शुभांगी कहती हैं, गर्मी की
छुट्टियाँ अब मुझे बचपन जैसी
लगती हैं
बचपन में हम सब दो महीने
की गर्मी की छुट्टियां अपनी
दादी के घर बिताते थे
दादी हमारे लिए स्वादिष्ट
खाना बनाती थीं और हम
खूब मस्ती करते थे