अदा शर्मा फिल्म द केरल स्टोरी में मुख्य भूमिका में है

शालिनी और फिर फातिमा के किरदार में उन्होंने फिल्म को एक तरह से अपने दोनों कंधों पर उठाए रखा है

केरल से ताल्लुक रखने वाली अपनी मां से मलयालम उन्हें घुट्टी में मिली ही है

अदा शर्मा परदे पर मलयालम बोलती भी कमाल की हैं

फिल्म दिल से के बाद ये दूसरी हिंदी फिल्म है जिसमें मलयालम में गाने हैं

भाषा समझ में ना आने के बावजूद सिर्फ अदा शर्मा के अभिनय और  वीरेश श्रीवलसा के मधुर संगीत से ये  गाना बहुत ही सुरुचिपूर्ण प्रभाव पैदा  करने में सफल रहा

अदाकारा अदा शर्मा को इस फिल्म में अभिनय के लिए आने वाले समय में पुरस्कार मिलने ही मिलने हैं