एक्ट्रेस अमीषा पटेल को विक्रम भट्ट संग रिश्ते पर आज भी है पछतावा

अमीषा ने कहा है कि उनका करियर विक्रम भट्ट की वजह से बर्बाद हो गया था

अमीषा का कहना है कि इंडस्ट्री में सच्चाई वेलकम नहीं की जाती है,और मैं बहुत ईमानदार हूं

अमीषा ने कहा कि जब उन्होंने अपने आखिरी रिलेशनशिप को खत्म किया था, तब वो अगले 12.13 साल तक सिंगल रही थीं

अगर हीरोइन किसी हीरो को डेट कर रही है, तो उसे काम मिलता रहता है, क्योंकि वो साथ में काम कर सकते हैं

अमीषा ने आप मुझे अच्छे लगते हैं फिल्म के बाद विक्रम भट्ट को डेट करना शुरू किया था

वर्ष 2008 में अमीषा, विक्रम भट्ट से ब्रेकअप के बाद लंदन के बिजनेसमैन कनव पुरी के साथ 2010 तक रिश्ते में थी

मौजूदा समय में अमीषा अपनी अपकमिंग मूवी गदर 2 के प्रमोशन में बिजी हैं

बिग बॉस ओटीटी 2 के घर की सत्ता पाने के लिए सभी घरवालों ने जिया पर डाला मिर्ची पाउडर