गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंधे अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ

आदिति व सिद्धार्थ ने तेलंगाना के श्रीरंगपुरम गांव में श्री रंगनायक स्वामी मंदिर में शादी की

शादी की रस्में निभाने  के लिए तमिलनाडु से पुजारियों के एक ग्रुप को भी बुलाया था

2021 की फिल्म 'महा समुद्रम' में काम करने के बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की

Fill in some text

कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद,सिद्धार्थ और अदिति शादी के बंधन में बंध गए

अदिति ने सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी, जिनकी अब  मसाबा गुप्ता से शादी हो चुकी है

कहा जाता है कि सिद्धार्थ ने दशकों पहले अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था