रेड कार्पेट पर नीली परी बन आदिति राव हैदरी ने फैंस को किया खुश, फोटो हुए वायरल

76वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कारपेट पर अब आदिति राव हैदरी का नाम भी शामिल हो गया है

आदिति राव हैदरी कांस में ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन पहना और सुर्खियों में आ गई, इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी

आदिति राव हैदरी के इस गाउन का फ्रंट अपर सिल्वर था जिसमें वर्क नजर आ रहा है

एक्ट्रेस आदिति राव ने इस दौरान अपने बालों को खुला रखा था और हील्स पहनी थी, आदिति की हील्स ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं

कुल मिला के आदिति का पूरा लुक बेहद शानदार लग रहा था