आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे
की मोहब्बत फिर सुर्खियों में, एक
दूजे में गुम दिखा रूमर्ड कपल
एक बार फिर साथ छुट्टियां
बिताते नजर आए अनन्या-आदित्य
इस तस्वीर से डेटिंग की
अफवाहों पर मोहर
लिस्बन के रेस्टोरेंट में साथ
बिताया वक्त, इस दौरान दोनों
अपनी ड्रिंक का भी मजा ले रहे हैं
आदित्य नेवी ब्लू शर्ट में नजर
आ रहे हैं, अनन्या ने सफेद और
पिंक कलर का टॉप पहना हुआ है
अनन्या ने बालों को पीछे की
ओर खुला बांधा हुआ है
दोनों काफी रोमांटिक अंदाज
में दिख रहे हैं
दोनों को एक-दूसरे की आंखों
में आंखें डाले देखा जा सकता है
अनन्या प्यारी मुस्कान के साथ
आदित्य की ओर देख रही है
कुछ दिन पहले, दोनों को स्पेन
की सड़कों पर एक साथ घूमते
हुए देखा गया था, वहां एक रॉक
कॉन्सर्ट में भी शामिल हुए थे
वर्क फ्रंट की बात करें तो
अनन्या के पास विक्रमादित्य
मोटवाने की अनटाइटल्ड
साइबर क्राइम थ्रिलर है
आलिया की स्माइल व रणवीर
के स्वैग पर फैंस दे बैठे दिल
फिल्म के प्रमोशन के बाद
मुंबई लौटे स्टार्स
आलिया की स्माइल व रणवीर
के स्वैग पर फैंस दे बैठे दिल
फिल्म के प्रमोशन के बाद
मुंबई लौटे स्टार्स
FIND OUT MORE