'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की सोनू यानी झील मेहता अब बड़ी हो गई है

मेकअप आर्टिस्ट होने के अलावा झील मेहता का अपना खुद का बिजनेस भी है

इन दिनों एक्ट्रेस हैप्पी स्पेस में हैं, हाल ही में वह मंगेतर संग डेट नाइट पर गई

झील मेहता के लिए आदित्य ने खास डेट के लिए खुद पूरा सेटअप तैयार किया था

शादी से पहले एक्ट्रेस मंगतेर संग खूब क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रही हैं

झील  मंगेतर आदित्य के साथ रोमांटिक वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं

झील तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद से किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं