13 साल की डेटिंग के बाद अब
करोड़पति बॉयफ्रेंड की दुल्हन
बनेगी सुरभि चंदना, दिखाया मुखड़ा
13 साल से संजोया है खूबसूरत
रिश्ता अब प्यार को शादी का
नाम देना चाहती हैं सुरभि
सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम
हैंडल पर करण के साथ बेहद
रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं
तस्वीरों में सुरभि व करण
एक दूसरे की बांहों में खोए
नजर आ रहे हैं
तस्वीरों में सुरभि ऑफ
शोल्डर ड्रेस में किसी परी
से कम नहीं लग रही हैं
उनके बॉयफ्रेंड करण व्हाइट
कैजुअल ड्रेस में काफी हैंडसम
लग रहे हैं
दो फोटोज में सुरभि और
करण को अपने पेट डॉग के
साथ पोज देते हुए देख सकते हैं
इसके अलावा एक बोर्ड भी
नजर आ रहा है, जिसमें शादी
की घोषणा की गई है
सुष्मिता सेन ने ब्लैक
कलर की फ्रिल्ड साड़ी
पहनकर ढाया कहर
सुष्मिता सेन ने ब्लैक
कलर की फ्रिल्ड साड़ी
पहनकर ढाया कहर
find out more