अजय देवगन की ऑनस्क्रीन
बेटी ने दिया बेटे को जन्म
शादी के 6 साल बाद पहली
बार पेरेंट्स बनें इशिता दत्ता
और वत्सल सेठ
दृष्यम 2 में अजय देवगन
की बेटी का किरदार एक्ट्रेस
इशिता दत्ता ने निभाया था
एक्टर वत्सल सेठ ने आदिपुरुष
में इंद्रजीत का किरदार निभाया था
एक्ट्रेस ने 19 जुलाई को बेटे
को जन्म दिया है, मां और
बच्चा दोनों स्वस्थ हैं
बीते कुछ दिनों से इशिता दत्ता
अपनी प्रेग्नेंसी फोटो और वीडियो
के चलते सुर्खियों में बनी रही
28 नवंबर, 2017 को बाजीगर
को स्टार रह चुके वत्सल सेठ
और इशिता दत्ता ने शादी की थी
इसी साल 31 मार्च को कपल
ने अपने पहली बार पेरेंट्स
बनने की घोषणा की थी