12 साल में बनकर तैयार हुआ
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा
हिंदू मंदिर
दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर
कंबोडिया के अंगकोरवाट में पहले
से मौजूद है
न्यू जर्सी में स्थित दूसरे सबसे बड़े मंदिर का उद्घाटन 8 अक्टूबर 2023 को होगा
श्री स्वामी नारायण का यह मंदिर
न्यू जर्सी के रॉबिंसविले टाउनशिप
में स्थित है
अक्षरधाम मंदिर बिएपीएस
स्वामीनारायण अक्षरधाम
संस्था द्वारा बनाया गया था
इस मंदिर को बनाने में पूरे यूएस
से 12,500 स्वयंसेवकों यानी
वालंटियर लगे थे
चूना पत्थर, गुलाबी बलुआ पत्थर,
संगमरमर और ग्रेनाइट से बना है
अक्षरधाम मंदिर
यहां एक ब्रह्म कुंड मौजूद है जिसमें
भारत की पवित्र नदियों से पानी
लाया गया है
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू
मंदिर पर्यटकों के लिए 18 अक्टूबर
से खुलेगा
बैड कोलेस्ट्रॉल के लिए रामबाण का काम करते हैं ये 5 फल
FIND OUT MORE