आलिया भट्ट ने करोड़ों का
नेकलेस पहन लूट ली पूरी
की पूरी महफिल
20 करोड़ के नेकलेस को पहन
अप्सरा सी दिखीं आलिया भट्ट
डायमंड की चमक देख दीवाने
हो जाएंगे
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया
भट्ट इन दिनों लंदन में होप
गाला इवेंट को अटेंड कर रही है
इवेंट के दौरान आलिया भट्ट
ने वेलवेट स्टाइल आउटफिट
के साथ नेकलेस पहना
एक्ट्रेस ने बुल्गारी ब्रांड का
नेकलेस और रिंग पहनी है
डायमंड की चमक लुक में
चार-चांद लगा रही
आलिया ने वेलवेट स्टाइल
आउफिट पहना है, ड्रेस के
कुछ हिस्से में सिल्वर स्टोन
से काम हुआ है
आलिया ने लूज कर्ल वाला
हेयर स्टाइल किया है और
लाइट मेकअप रखा है
होप गाला इवेंट के दौरान
आलिया ने साड़ी भी पहनी
उनके दोनों लुक की तस्वीरें
इंटरनेट पर छा गई