फैशन इवेंट मेट गाला
2023 में आलिया भट्ट का
नया लुक-देखने वाला हैं
किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगी
रही आलिया भट्ट, पहना
100,000 मोतियों से जड़ा गाउन
फैशन इवेंट मेट गाला 2023 न्यूयॉर्क
के मेट्रोपोलियन आर्ट म्यूजियम में
आयोजित किया गया है, इस बार नया
देसी चेहरा इस इवेंट में दिखा
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट
ने मेट गाला में डेब्यू किया
आलिया के फैंस को इस डेब्यू
का बेसब्री से इंतजार था
जब आलिया व्हाइट ड्रेस में रेड कार्पेट
पर पहुंचीं तो सबका दिल जीत लिया
दरअसल एक्ट्रेस ने डेब्यू के लिए
पर्ल व्हाइट गाउन को चुना
आलिया ने प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन
कियागया गाउन वियर किया, एक्ट्रेस
का ये गाउन बोडिस फिट्टेड है, जोकि
पूरे तरीके से सफेद मोतियों से जड़ा
हुआ है