कान्स में भारत ने रचा इतिहास, अनसूया सेनगुप्ता ने हासिल किया ये मुकाम

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली इंडियन बनी अनसूया सेनगुप्ता

अनसूया सेनगुप्ता को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म 'शेमलेस' के लिए मिला है

शेमलेस फिल्म में अनसूया ने एक सेक्स वर्कर का रोल किया है

शेमलेस' को बुल्गारिया के फिल्मेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानो ने डायरेक्ट किया था

एक्ट्रेस ने अवॉर्ड को हाशिए पर जिंदगी जीने वाले समुदायों की बहादुरी को समर्पित किया

अनसूया ने मुबंई में प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में अपनी पहचान कायम की

नेटफ्लिक्स शो 'मसाबा- मसाबा'के सेट को अनसूया ने डिजाइन किया था