एनिमल रिलीज के लिए तैयार
है, इसी बीच रणबीर कपूर-
महेश बाबू संग हो रहे वायरल
एक मोमेंट के दौरान रणबीर को
अपने फोन पर महेश बाबू के साथ
कुछ शेयर करते हुए देखा गया
फैन्स को ऐसा लग रहा है कि
रणबीर ने अपने फोन पर महेश
बाबू को बेटी राहा की फोटो दिखाई
फैन्स को शक इसलिए हुए क्योंकि
रणबीर ने फोन पर कुछ दिखाने के
बाद अपने कंधे पर बना टैटू दिखाया
जो वो एनिमल के प्रमोशन के
दौरान कई दफा अपने को स्टार्स
और दोस्तों को दिखाते आए हैं
रणबीर ने कंधे पर बेटी राहा का
नाम लिखवाया है और वो अपने
इसी टैटू को खूब फ्लॉन्ट कर रहे हैं
फिलहाल रणबीर अपनी फिल्म
के प्रमोशन में जुटे हैं बेटी के
साथ कम टाइम मिल रहा होगा