क्यों टूटा था अंकिता-सुशांत का
रिश्ता,ब्रेकअप से पहले हुई थी
लड़ाई,बिग बाॅस में खुलासा
सुशांत संग अपने रिश्ते पर पहली
बार अंकिता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-
लोग उसके कान भर रहे थे
बिग बॉस 17 के पहले दिन से ही ये
शो चर्चा में बना हुआ है, एक्ट्रेस
अंकिता लोखंडे लाइमलाइट में हैं
पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस
के घर आईं अंकिता कभी पति को
लेकर पजेसिव होती दिखी तो कभी
अपना गुट बनाती दिखी
अंकिता ने दिवंगत एक्टर और अपने
एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत
को लेकर कई खुलासे किए हैं
अंकिता ने पहली बार सुशांत को
लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है, कहा
कि वो सुशांत के साथ 7 साल तक
रिलेशनशिप में थी
सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर
दोनों के बीच प्यार हुआ और ये
रिश्ता 7 सालों तक चला
अंकिता कहती हैं, वो एकदम एक रात में गायब हो गया, सक्सेस मिल रही थी तो लोग कान भर रहे थे उसके
अंकिता ने कहा कि उस वक्त उनके
बीच प्यार नहीं बचा था, जब वह
सुशांत की आंखों में देखती थीं तो
उन्हें प्यार नहीं दिखता था
हिंदू धर्म को बदनाम कर रही
उर्फी,चौराहे पर गोली मारने की
मिली धमकी
FIND OUT MORE