नहीं रहे अनुपमा एक्टर नीतीश पांडे, 51 की उम्र में अभिनेता ने ली अंतिम सांस

घर-घर फेमस है अनुपमा शो दर्शक शो के सभी किरदारों को देखना और उन्हें फॉलो करना पसंद करते हैं

शो में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नीतीश पांडे का निधन हो गया है

नीतीश पांडे के निधन की खबर सुनकर पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई है, खबर पर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा

अनुपमा फेम  नीतीश  पांडे ने कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया, अभिनेता की उम्र केवल 51 साल थी

नीतीश पांडे लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा थे और उन्हें आए दिन अनुपमा शो में देखा  जाता था

नीतीश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे वहां रात करीब 1: 30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनका निधन हो गया