गर्मियों में रात के समय स्किन पर
लगाएं ये चीजें, स्किन बनेगी ग्लोइंग
गर्मियों में धूप, पसीने और प्रदूषण
से त्वचा थकी और बेजान नजर
आती है
त्वचा को ग्लो देने के लिए रात
को सोने से पहले कुछ घरेलू चीजें
लगाएं
त्वचा क्लींज करके ताजी
एलोवेरा जेल को चेहरे पर
हल्के हाथों से लगाएं
नारियल तेल को चेहरे पर
लगाने से त्वचा में नमी बनी
रहती है
गुलाब जल लगाने से ठंडक
मिलती है,यह त्वचा को फ्रेश
और टाइट बनाता है
नियमित चेहरे पर कच्चा दूध
लगाने से त्वचा की रंगत में
भी सुधार हो सकता है