नई अम्मी शौरा संग लगाए ठुमके, पिता संग गाया गाना,अरबाज की शादी में बेटे अरहान की मस्ती

अरबाज ने संडे को गर्लफ्रेंड और सेलेब मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान संग निकाह कर लिया

एक्टर अरबाज खान की दूसरी शादी में उनका पूरा परिवार और कई सेलेब्स ने शिरकत की

अरबाज का बेटा अरहान भी शादी में शामिल हुआ,पिता अरबाज और न्यू मॉम शौरा संग डांस भी किया

एक वीडियो में अरबाज और उनकी नई नवेली दुल्हन शौरा फॉर टियर केक काटते नजर आ रहे हैं

केक काटने के बाद शौरा खान अरबाज और अरहान को केक खिलाते हुए नजर आईं

वीडियो में सलमान खान, सोहेल खान और अर्पिता भी काफी खुश दिख रहे हैं

अरबाज ने दुल्हन के साथ तस्वीरें भी शेयर की, इनमें एक्टर शौरा में खोए हुए नजर आए