कहीं आप नकली ग्रीन टी पीकर सेहत के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रहें

फिटनेस के प्रति कॉन्शियस लोग  दिन की शुरूआत  ग्रीन टी से करते हैं

सेहत के ल‍िए अच्‍छी मानी जाने वाली ग्रीन टी भी म‍िलावटी म‍िलने लगी हैं

 जब भी अपने लिए आप ग्रीन टी को खरीदने जाएं तो लेबल अच्‍छे से पढ़े

उच्च गुणवत्ता वाली हरी चाय आमतौर पर चमकीला हरा रंग का होगा।

 पत्तियों को हथेलियों पर   रगड़ें,  सुगंध ना आए तो समझे ये नकली है

ठंडे पानी में ग्रीन टी की पत्तियां नहीं खिलती, गर्म में ही रंग छोड़ती है