अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा
का टूटा रिश्ता, ब्रेकअप की वजह
सामने नहीं आई
ऐसा पहली बार नहीं है, जब
अर्जुन और मलाइका के अलग
होने की चर्चा हो रही है
कहा जा रहा था कि दोनों में
से कोई शादी करना चाहता है
लेकिन दूसरा राजी नहीं हैं
फिलहाल, अर्जुन कपूर या
मलाइका अरोड़ा में से किसी
ने भी अपने ब्रेकअप की खबर
पर मुहर नहीं लगाई है
अरबाज खान से तलाक
लेने के बाद से ही मलाइका
अर्जुन को डेट कर रही थी
पिंकविला की रिपोर्ट के
मुताबिक, दोनों ने आपसी
सहमति से अपने रास्ते हमेशा
के लिए अलग कर लिये हैं
रिपोर्ट में कहा गया कि
कपल का रिश्ता बहुत
खास था और वे हमेशा
एक-दूसरे के दिल में रहेंगे
उन्होंने अलग होने का फैसला
किया और वे इस पर चुप्पी
रखना चाहते हैं, वे नहीं चाहते
कि कोई भी उनके रिश्ते पर टिप्पणी दे