सोते समय मोबाइल फोन को
कितनी दूरी पर रखना चाहिए
अधिकांश लोग अब
वॉशरूम भी मोबाइल
फोन लेकर ही जाते हैं
कई लोग रात को अपने
फोन को तकिए के पास
रखकर सो जाते हैं
फोन को तकिए के पास
रखकर सोने की गलती
नहीं करनी चाहिए
मोबाइल से निकलने वाली
रेडिएशन दिमाग पर बुरा
प्रभाव डाल सकती है
सिरहाने के पास फोन रखकर
सोने से माइग्रेन होने की
संभावना बढ़ती है
मोबाइल फोन को साथ रखकर
सोना चाहते हैं तो इसे एयरप्लेन
मोड पर लगाएं