क्यूटनेस में कम नहीं हैं आतिफ असलम की बेटी हालिमा, दिखती है आलिया की राहा जैसी

आतिफ ने बेटी हालिमा के पहले बर्थडे पर उसकी झलक दिखाई तो फैंस को राहा याद आ गई

फैंस हालिमा आतिफ असलम और राहा के लगभग एक जैसे फीचर्स देखकर हैरान हो रहे फैंस

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने हाल ही अपनी एक साल की बेटी का चेहरा दिखाया है

आतिफ की बेटी का चेहरा रणबीर कपूर की लाडली राहा से एकदम मिलता है

दोनों के चेहरों में इतनी समानता और लगभग एक जैसे नैन-नक्श देख फैंस चौंक गए हैं

आतिफ असलम की बेटी का नाम हालिमा है, आतिफ एक साल पहले बेटी के पिता बने थे

49 साल की इस एक्ट्रेस के साथ 34 साल से हो रहा है गलत, पंकज त्रिपाठी भी हैरान