भीषण गर्मी से सावधान! जानिए क्या करें और क्या नहीं करें?

इंसान, पशु और पक्षी सभी परेशान हैं ,आसमान से आग बरस रही है

 तेज गर्मी आपको और आपके परिवार को बीमार कर सकती है

आप भरपूर पानी पिएं, गर्मी से बचने का एक सबसे आसान उपाय है कि

खुद को कवर करके रखें, जहां तक हो तेज धूप में सीधे निकलने से बचें

धूप से बचने के लिए आप घर में नमक और चीनी का घोल बनाकर रखें

11 बजे से 4 बजे तक बच्चों और बुजुर्गों को घर पर ही रहने के लिए कहें

लू  लगने पर आइस पैक और ठंडे पानी से ठंडा करने की कोशिश करें