तीसरा ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर,यहां महाकाल की होती है भस्म आरती
द्वापर युग में स्थापित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित हैं
क्षिप्रा नदी के तट पर बसे उज्जैन को अवंतिका/ उज्जैयिनी के नाम से जाना जाता था
उज्जैन में भगवान शिव महाकाल के रूप में दक्षिणमुखी होकर विराजमान हैं
मंदिर के ऊपर से कर्क रेखा गुजरती है, इसलिए इसे पृथ्वी का नाभिस्थल कहा जाता है
महाकाल मंदिर के ऊपरी
हिस्से में नाग चंद्रेश्वर मंदिर,
नीचे ओंकारेश्वर मंदिर है
सबसे नीचे महाकाल विराजमान हैं, यहां गणेश, कार्तिकेय और मां पार्वती की मूर्तियां भी है
सुबह के समय महाकाल की
भस्म आरती होती है और फिर
मनमोहक श्रंगार किया जाता है
आरती में जिस भस्म का प्रयोग होता है उसे शमशान से मंगाया जाता है