भोजपुरी एक्ट्रेस ने किया कुछ
ऐसा, फैंस बार-बार वीडियो देखने
को हुए मजबूर
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी इन
दिनों अपनी आने वाली फिल्म
दीदी नंबर 1 की शूटिंग में बिजी हैं
रानी ने दीदी नंबर 1 के सेट से
एक वीडियो शेयर किया है जिसमें
वो चूल्हे पर रोटी बनाती नजर आ
रही हैं
रानी को चूल्हे पर रोटी बनाता
देख फैंस चौंक गए हैं और कमेंट
भी कर रहे हैं
बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने जो लिखा उसने सभी का दिल जीत लिया
रानी ने लिखा. सेट की कुछ चीजें
बहुत अच्छी लगती है, गांव के जीवन
की भी अपनी एक बहुत प्यारी खूबसूरती है
नानी, दादी अपनी मम्मी को चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखती थी दीदी नंबर 1 के सेट पर ये करने का मौका मिला
वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी की फिल्म बड़की बहू छुटकी बहू ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है