फैशन शो में वॉक को लेकर ट्रोल
हुईं भूमि पेडनेकर, यूजर बोले
कॉन्फिडेंट नहीं लग रही हो
भूमि ने आईसीडब्ल्यू 2023
में वरुण बहल के लिए
रैंप वॉक किया था
भूमि ने गोल्डन कलर का
थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहना था
जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
कुछ को भूमि का अंदाज पसंद
आया तो कुछ उनके चलने के
तरीके से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं
एक यूजर ने लिखा, कितनी
देर सांस रोकोगी, वहीं दूसरे
ने लिखा कॉन्फिडेंट नहीं
लग रही हो
एक ने तो भूमि की वॉक पर
भी सवाल उठा दिए, उन्होंने
लिखा, मैं नॉर्मल में इससे
बेहतर चल लेती हूं
भूमि का ड्रेस काफी लॉन्ग
है तो एक ने लिखा, अबे ये
तो रोड साफ करके आ रही है
भूमि जल्द ही अर्जुन
कपूर के साथ द लेडी
किलर में नजर आएंगी
उर्फी जावेद का इको
फ्रेंडली लुक, पहनी
झाड़ियों और घास
से बनी ड्रेस
उर्फी जावेद का इको
फ्रेंडली लुक, पहनी
झाड़ियों और घास
से बनी ड्रेस
FIND OUT MORE