बिपाशा बसु की 6 महीने की बेटी ने पहनी साड़ी, यूं हुई मुखे भात की रस्म

बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर 2022 में एक बेटी के पेरेंट्स बने तब से इनकी लाइफ में उसी की छाप दिखती है

बिपाशा और करन ने बेटी देवी के एक खास दिन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की

नवंबर में पैदा हुई देवी अब 6 महीने की हो चुकी है, जब बच्चा 6 महीने का होता है तो उसे सॉलिड फूड खिलाना शुरू करते हैं

सॉलिड फूड के लिए एक खास रस्म की जाती है, बंगाली लोग इसे मुखे भात यानी कि राइस सेरेमनी कहते है इसी की झलक दिखाई गई है

बिपाशा और करन ने अपनी बेटी की मुखे भात रस्म के लिए एक शानदार पार्टी रखी थी, इस मौके पर पूरे रीति-रिवाज फॉलो किए गए

बिपाशा और करन ने ही नहीं बेटी देवी ने भी एथनिक कपड़े पहने बिपाशा ने रेड और व्हाइट कलर  का सूट पहना,देवी ने बनारसी  साड़ी पहनी थी

इस मौके पर खाने के साथ-साथ उनके सामने पढ़ाई-लिखाई से जुड़े कुछ चीजें भी रखी गईं और देखा गया कि देवी क्या चुनती हैं