ब्लैकपिंक की जेनी का नया रिकॉर्ड, सोलो गाने को स्पॉटिफाई पर 50 करोड़ से ज्यादा बार किया गया स्ट्रीम

जेनी पहली कोरियन आर्टिस्ट है, जिसके गाने को इतनी बार सुना गया है

जेनी का यह गाना 12 नवंबर 2018 को रिलीज हुआ था इस गाने के बोल सीधे थे

गाने में ब्रेकअप के बाद दुखी नहीं होने जैसी बातें की गई है इसके चलते, गाना काफी फेमस हुआ था

गाने की ओपनिंग भी काफी खूबसूरत है, इसकी मेलोडी भी बहुत प्यारी है

कोरियन पॉपस्टार जेनी यूट्यूब चैनल पर अक्सर अपना वीडियो शेयर करती है

वीडियो में जेनी अक्सर मजाकिया अंदाज में फैंस के सामने आती हैं

धर्मेंद्र ने सेट से  आलिया भट्ट के साथ  साझा की बेहद  खास तस्वीर

Tooltip