संजीवनी बूटी से कम नहीं है उबले हुए चावल का पानी

कार्बोहाइड्रेट से भरपूर, इस पानी को पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है

कब्ज की शिकायत से निजात पाने के लिए भी ये पानी काफी उपयोगी

इस पानी से बाल धोने से आप के बाल भी लंबे, और मुलायम बनते हैं

चावल के पानी से मुंह धोने पर स्किन सॉफ्ट बनती है और ग्लो बढ़ता है

इस पानी में मौजूद फायबर पाचन शक्ति को ठीक रखने में फायदेमंद है

उबले चावल के पानी का सेवन करने से आपका डाइजेशन इम्प्रूव होता है

ब्लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं रहता है, तो चावल का पानी पीना काफी फायदेमंद

5 हजार साल पुराना है प्याज से इंसानों का ‘प्यार’