बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा
राजनीति में करियर बनाने
के लिए तैयार
कांग्रेस को सीट बंटवारे में
मिली तो भागलपुर सीट से
लड़ सकती हैं चुनाव22
विधायक पापा अजय शर्मा
बोले, उनकी बेटी को इस
निर्वाचन क्षेत्र से टिकट
मिल सकता है
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा, जिनका फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा
नेहा शर्मा ने तुम बिन 2, जोगीरा सारा रा रा, यंगिस्तान जैसी मूवीज में काम किया
कोई ऐसी मूवी नहीं आई, जिससे उन्हें एक हाइप मिला हो, उन्होंने डेब्यू मोहित सूरी की फिल्म क्रूक से की थी
नेहा शर्मा का जन्म बिहार के
भागलपुर में हुआ है, उन्होंने
अपनी पढ़ाई-लिखाई इसी
शहर से की है