बॉलीवुड स्टार्स पुलकित ने दुल्हनिया
कृति को खुद लगाई मेहंदी, हाथों को
चूम लुटाया प्यार
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा
शादी के पांच दिन बाद भी सुर्खियों
में बने हुए हैं
शादी के पांच दिन बाद कृति
खरबंदा ने शेयर कीं मेहंदी
सेरेमनी की फोटोज
पहली तस्वीर में पुलकित अपनी
दुल्हनिया के हाथ पर मेहंदी
लगाते नजर आ रहे हैं
दूसरी तस्वीर में पुलकित घुटनों
के बल बैठे हुए हैं और कृति को
प्यार से निहार रहे हैं
कृति भी उनकी तरफ देखकर
मुस्कुरा रही हैं, तीसरी तस्वीर
में पुलकित दिल खोलकर डांस
कर रहे हैं
फैंस का कहना है कि पुलकित
और कृति की ये तस्वीर बहुत
ही प्यारी है
सेरेमनी में सिर्फ घरवाले और
करीबी दोस्त शामिल हुए,
पुलकित ने डांस भी किया
और सबसे डांस भी करवाया