महामृत्युंजय मंत्र जाप करने
से बरसती है शिव की कृपा
महामृत्युंजय मंत्र बेहद प्रभावशाली
है, इसका रोजाना जाप करने के
कई फायदे हैं
सावन में महामृत्युंजय मंत्र जाप
करने से भोले नाथ प्रसन्न होते हैं
व मनोकामनाएं पूरी करते हैं
इस मंत्र को मृत संजीवनी मंत्र
भी कहते हैं इसके जाप से सभी
इच्छाएं पूरी हो जाती है
इसके उच्चारण से लंबी आयु
मिलती है. ये भय, रोग,कष्ट
सबको दूर करता है
मंत्र का जप करने से रोगों
से मुक्ति मिलती है, पापों
से छुटकारा मिलता है
नियम अनुसार पालन किया
जाए तो व्यक्ति मृत्यु के मुंह
से बाहर आ सकता है
भगवान शिव के महामृत्युंजय
स्वरूप से आयु की रक्षा प्रार्थना
की गई है