ठंड में बच्चों को होता है निमोनिया का खतरा, ऐसे करें बचाव

विंटर्स में बच्चे ऐसी बिमारियों के शिकार जल्दी हो जाते हैं

ज्यादा भीड़ वाली जगह में बच्चों को लेकर ना जाएं

बच्चों को छींकते समय मुंह- नाक ढकने की सलाह दें

बच्चे को निमोनिया से बचाव के लिए वैक्सीन दिलाए

घर में अगर कोई बीमार है तो बच्चे को उससे दूर रखें

स्वच्छता बनाकर रखने से निमोनिया से अच्छा बचाव होता है

बच्चे को निमोनिया होने पर तरल पदार्थों की मात्रा को बढ़ा दें