खांसी , गले में खराश, पाचन
को दुरुस्त करने के लिए शहद
का सेवन कारगर है
शहद को आप अलग-अलग
तरह से डाइट में शामिल कर
सकते हैं
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए
एक चम्मच शहद आपके बहुत
काम आ सकता है
गुणकारी और पोषण से भरपूर
शहद शरीर को गर्माहट देता है
शहद में नमी बनाए रखने
वाले गुण होते हैं जो ठंड त्वचा
को हाइड्रेटेड रखते हैं
शहद एनर्जी बूस्टर भी है,
जो सर्दियों की थकान से
निपटने के लिए बढ़िया है
शहद बेक्ड गुड्स में नमी
और गहराई प्रदान करता है,
मिठास प्रदान करता है