नॉन स्टिक में बना रहे हैं खाना, बीमारियों को दे रहे दावत  

बदलती लाइफस्टाइल और हाईटेक जमाने में कुकिंग का तरीका भी बदल गया है

लोग ट्रेडिशनल की जगह नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल  करना पसंद करते हैं

Fill in some text

खाने को जलने से बचाने वाले नॉन स्टिक बर्तन हेल्थ के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं

ICMR ने गाइडलाइन शेयर कर इन बर्तनों में खाना पकाने के खिलाफ चेतावनी दी  है

 खाना पकाने के लिए ICMR ने मिट्टी के बर्तनों को सबसे सुरक्षित कुकवेयर माना है

मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाने  से स्वाद बढ़ता है, मिनरल कंटेंट्स भी  मिलते हैं

मिट्टी के बर्तन इस्तेमाल करने से पहले इनकी साफ सफाई का ध्यान रखना जरूरी है