दुनिया की खतरनाक सीढ़ियां
कलेजा हाथ में रख इन पर चढ़ते
हैं लोग
घर से लेकर ऑफिस तक
हम कई जगहों पर सीढ़ियों
का इस्तेमाल करते हैं
दुनिया में कई जगहों पर सीढ़ियां
बनाई है, जो कई कारणों से बेहद
डरावनी हैं
हुयना पिचू किनारे इंका सीढ़ियां
600 फीट की खड़ी ग्रेनाइट चट्टानों
पर बनी है
हाइकु सीढ़ियां हाइकिंग ट्रेल है
जिसमें हजारों मेटल की सीढ़ियां
हैं जो कोओलाऊ माउंटेन रेंज पर
चढ़ती हैं
कंबोडिया के अंगकोर वाट
मंदिर सीढ़ियां भी बहुत अधिक
खड़ी बनाई गई थीं
चीन केमाउंट हुशान पहाड़ पर
लकड़ी और लोहे की छोटे-छोटे
प्लेट्स से पगडंडियों जैसा रास्ता
बनाया है
इक्वाडोर का पाइलोन डेल
डियाब्लो वाटरफॉल पर बनी
सीढ़ियां नजारों का फील लेने
के लिए डिजाइन की थीं
प्रेग्नेंट यामी गौतम ने
पति के जन्मदिन पर
लिखा इमोशनल नोट
प्रेग्नेंट यामी गौतम ने
पति के जन्मदिन पर
लिखा इमोशनल नोट
find out more